खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता का एक अनुकरणीय उदाहरण सामने आया जब एक साल की मासूम बच्ची यात्रा के दौरान टेम्पो से गिर गई और खेतासराय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज तीन घंटे में उसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार जिले के सिपाह मोहल्ले की रहने वाली सैयदा (58), उनकी बेटी राणा (45) और नातिन नाजिया (22) अपनी एक वर्षीय बेटी जुबीया के साथ संत कबीरनगर जिले के खलीलाबाद से जौनपुर लौट रही थीं। देर रात लगभग 8:30 बजे जब वे टेम्पो से शाहगंज होते हुए जौनपुर की ओर जा रहे थे, तभी मनेछा गांव (थाना खेतासराय क्षेत्र) के पास सफर के दौरान जुबीया अनजाने में वाहन से नीचे गिर गई।
अंधेरे और थकावट के कारण परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी, बाद में जब उन्हें बच्ची की गैरमौजूदगी का एहसास हुआ तो उन्होंने तत्काल 112 पर कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही खेतासराय पुलिस सक्रिय हो गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। गश्त के दौरान सुबह लगभग 6 बजे मनेछा गांव के पास सड़क किनारे बच्ची सकुशल मिली। पुलिस टीम उसे थाने लाई और परिवार से संपर्क कर बच्ची को सकुशल सुपुर्द किया। बच्ची की मां नाजिया ने भावुक होते हुए कहा, अगर पुलिस समय रहते सक्रिय न होती तो हमारे लिए यह दिन किसी दुःस्वप्न से कम नहीं होता। बच्ची की सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और खेतासराय पुलिस का आभार जताया।
इस सराहनीय कार्य में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, उप निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा, कांस्टेबल संदीप कुमार सिंह, हरखनाथ यादव, महिला कांस्टेबल आशा गुप्ता, नेहा यादव और अन्तिमा सिंह की अहम भूमिका रही।
Reported by: Rakesh Sharma