जफराबाद, जौनपुर। कश्मीर के पहलगाम घटना के बाद केन्द्र सरकार द्वारा आतंकवादियों के सफाया हेतु चलाये गये आपरेशन सिन्दूर के सफल होने एवं मां भारती के वीर जवानों के पराक्रम के सम्मान में रविवार को देर शाम नगर पंचायत जफराबाद के पूर्व चेयरमैन प्रमोद बरनवाल के नेतृत्व में शौर्य भारत तिरंगा यात्रा निकाली गई।
उक्त तिरंगा यात्रा जफराबाद-धर्मापुर तिराहा से शुरू होकर जफराबाद मुख्य बाजार होते हुए रसूलाबाद स्थित शीतला माता मंदिर के पर पहुंच कर समाप्त हुआ। इस शौर्य तिरंगा यात्रा में नगर पंचायत जफराबाद एवं आसपास के लोगों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया और भारत मां के जयकारे लगाये। लोग हाथों में तिरंगा लिए जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों एवं उनके आकाओं को सबक सिखाने वाली भारतीय सेना के शौर्य व उनके सम्मान यह तिरंगा यात्रा निकाली गई है। हम सभी भारतवासियों को सेना के शौर्य व पराक्रम पर गर्व है।
इस अवसर पर शिवम बरनवाल, राजेश गुप्ता, किशन बरनवाल, सुजीत माली, चन्द्रशेखर सरोज पूर्व सभासद, संजय शर्मा, बृजनन्दन स्वरूप, गुलाब चन्द मधुकर माली, रौनक बरनवाल, राजकेशर एडवोकेट, अरविन्द, प्रदीप सेठ, सोनू, सुग्गुन अग्रहरि, रौनक बरनवाल, अंकुश मोदनवाल, अनिल गिरी, तारामाली, अजय मौर्य, अप्पू मिश्रा दीपांशु बरनवाल आदि उपस्थित रहे।
Reported by: Ayush