जौनपुर आ रहे हैं 'द ग्रेट खली', जौनपुर फिटनेस जिम का करेंगे उद्घाटन

जौनपुर आ रहे हैं 'द ग्रेट खली', जौनपुर फिटनेस जिम का करेंगे उद्घाटन

जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहा स्थित उत्सव मोटल में जौनपुर फिटनेस जिम का उद्घाटन 1 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से होगा।

जिसमें डब्लूडब्लूई में पहले भारतीय मूल के विश्व चैम्पियन रहे पहलवान व अभिनेता द ग्रेट खली का आगमन होगा। जहां जौनपुर फिटनेस जिम का शुभारम्भ द ग्रेट खली, पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू करेंगे।

आशुतोष सिंह एवं राहुल सिंह ने बताया कि जौनपुर फिटनेस जिम जनपद का अत्याधुनिक सुविधाओं वाला जिम है जिसमें जिम से सम्बन्धित लगभग सभी उपकरणों की सुविधा दी गई है।

हमारे यहां कार्डियो एण्ड स्ट्रेंथ, ओपन एयर क्रासफीट, योगा क्लासेस, जुम्बा क्लासेस, डांस क्लासेस, सीसीडी कॉफी मशीन, कैफेटेरिया की व्यवस्था उपलब्ध है।

Reported by: S. Jaiswal

और नया पुराने

نموذج الاتصال