Jaunpur News: टैबलेट व एलईडी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Jaunpur News

Jaunpur News: केराकत पुलिस ने 3 चोरों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक केराकत के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 382/25 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए चोरी की 1 टैबलेट, 1 एलईडी टीवी के साथ बुधवार को अहन तिराहे के पास अभियुक्त अजीत सरोज उर्फ विक्की पुत्र गोरखनाथ निवासी ग्राम अहन सोनखरी थाना केराकत, अमृतलाल सरोज पुत्र रामबचन सरोज निवासी बालेमऊ थाना गौराबादशाहपुर, सौरभ सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम बेलाँव थाना केराकत को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें... जौनपुर के सुशील मौर्य को बनाया गया प्रदेश सचिव

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. युगल किशोर राय प्रभारी चौकी मुफ्तीगंज थाना केराकत, उ.नि. राजबली यादव थाना केराकत, हे.का. सुनील कुमार थाना केराकत, हे.का. महेन्द्र कुमार थाना केराकत, का. शैलेन्द्र कुमार थाना केराकत हैं।

और नया पुराने

نموذج الاتصال