Jaunpur News: Dr. Prabhat Singh अब Medical College में देंगे अपनी सेवाएं, बने Professor

Jaunpur News

Jaunpur News: जिला चिकित्सालय में फिजिशियन पद पर कार्यरत Dr. Prabhat Singh ने एक और उपलब्धि हासिल कर नाम रोशन किया है। उनका चयन Medical College में Professor पद पर हुआ है।

इसकी जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल के चिकित्सकों, स्टाफ व उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। अस्पताल व उनके आवास पर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। Dr. Prabhat Singh काफी समय से जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने प्रोफेसर पद पर चयन होकर परिवार, क्षेत्र सहित पूरे जनपद का नाम रौशन किया है।

Dr. Prabhat Singh ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता डॉ. कैप्टन एके सिंह व परिवार, सहयोगियों और अपने वरिष्ठ डॉक्टरों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सदैव मरीजों की सेवा करना है। बता दें कि डा. प्रभात सिंह अपने बेहतर इलाज, व्यवहार और कार्यशैली के कारण मरीजों और सहकर्मियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

Reported by: Shubhanshu Jaiswal

और नया पुराने

نموذج الاتصال