Jaunpur News: महिला ने युवक पर शराब पीकर मारने-पीटने का लगाया आरोप

Jaunpur News

Kerakat, Jaunpur News:

केराकत क्षेत्र के पचवर (नौरहिया) गांव निवासी सरिता देवी पत्नी स्व राजेंद्र गांव के ही गुलाब सरोज पर शराब पीकर भद्दी-भद्दी गालियां देने के साथ ही मारने-पीटने का आरोप लगाया।

कुत्ता के भौंकने की आवाज सुनकर गाली देने लगा शराबी

पीड़िता ने बताया कि गुलाब सरोज रविवार की शाम शराब पीकर अपने घर जा रहा था कि घर पर मौजूद कुत्ता भौंकने लगा। भौंकने की आवाज सुन गाली देने लगे तो हम लोगों ने कहा कि जाके कुत्ते को मार दो, कहासुनी हो ही रही थी अचानक आकर मारने पीटने लगे। मारपीट में मेरे मुंह से खून निकलने लगा जिसकी सूचना कोतवाली पहुंच पुलिस को दी। पुलिस पीड़िता के तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

Reported by: Vinod Kumar

यह भी पढ़ें... जौनपुर के सदर क्षेत्र का दुर्भाग्य, सांसद जी लापता!

और नया पुराने

نموذج الاتصال