Jaunpur News: संस्कार भारती जौनपुर ने नाट्य शास्त्र के प्रणेता की मनायी जयन्ती

jaunpur news

Jaunpur News: संस्कार भारती जौनपुर ने भारतीय नाट्य शास्त्र के प्रणेता आचार्य भरत मुनि की जयन्ती मनायी। यह आयोजन जनपद की सांस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्र की अग्रणी संस्कार भारती द्वारा माघ पूर्णिमा पर किया गया जो नवदुर्गा शिव मंदिर के प्रांगण में हुआ।

कार्यक्रम में भरत मुनि जी को सभी ने पुष्पांजलि अर्पित किया जिसे बाद नाटक शास्त्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी। हम अपने जीवन में उनके नाट्य शास्त्र से किस तरह से प्रभावित होते हैं, यह भी बताया गया। कार्यक्रम में काशी प्रान्त के महामंत्री सुजीत श्रीवास्तव ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा भारतीय नाट्य शास्त्र में किये गये अमूल्य योगदान को बताया।

साथ ही कहा कि भरत मुनि द्वारा संस्कृत भाषा में लिखित नाट्य शास्त्र आज भी उतना ही प्रासंगिक है। यह कार्यक्रम संस्कार भारती के प्रमुख छह उत्सवों में से एक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष डॉ ज्योति दास ने किया जिन्होंने कहा कि आचार्य भरत मुनि के नाट्य शास्त्र को पंचम वेद की संज्ञा दी गई है। नाट्य शास्त्र में भाव व रस का विशेष महत्व है।

इस अवसर पर बालकृष्ण साहू, राजेश किशोर, सुषमा गुप्ता, विष्णु गौड़, आलोक रंजन, अतुल सिंह, मनीष अस्थाना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्कार भारती के नाट्य विधा प्रमुख अवधेश श्रीवास्तव ने किया। अन्त में महामंत्री अमित गुप्ता ने कार्यक्रम में सम्मिलित सभी के प्रति आभार जताते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال