Jaunpur News: कल्याणपुर बाजार में नई पहल, हर महीने के चौथे शनिवार को बन्द रहेगा बाजार

Jaunpur News

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार में व्यापारियों ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब हर महीने के चौथे शनिवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। यह फैसला शनिवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

नई व्यवस्था को बाजार के सभी व्यापारियों ने सहमति दी

व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश चन्द्र जायसवाल और महामंत्री संजय यादव के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया। बीते रविवार को जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का शपथ समारोह संपन्न हुआ था। इस नई व्यवस्था को बाजार के सभी व्यापारियों ने सहमति दी है।

यह भी पढ़ें... Purvanchal University की कुलपति प्रो. वन्दना समेत डीएसटी पर्स टीम का दिल्ली में होगा सम्मान

निर्णय के तुरंत प्रभाव से लागू होने के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। यह नई पहल व्यापारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Reported by: Vivek Singh

और नया पुराने

نموذج الاتصال