Jaunpur News: अधिक से अधिक लोन स्वीकृत किया जाए: जिलाधिकारी

Jaunpur News

Jaunpur News:

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने बैंकवार लोन स्वीकृति की समीक्षा की और सभी बैंकों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोन स्वीकृत किया जाए। इसके संबंध में उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने ब्रांच वार सीडी रेशियों की रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें... Jaunpur News: छुट्टा सांड़ के आतंक से गोवंश पालक भयभीत

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्वयं समीक्षा की जा रही है जिसके लिए सुहानुभूतिपूर्वक कार्य करते हुए लोगों को अधिक से अधिक लोन दे जिससे नए नए उद्यम लगे तथा जनपद का सीडी रेशियों बढ़ सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, एलडीएम शंकर सामंत आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने

نموذج الاتصال